बेस्ट होस्टिंग प्रोवाइडर इन इंडिया ,Best Hosting Providers In India in hindi, India की सबसे अच्छी TOP 7 Web Hosting सर्विस Provider कम्पनी
ऑनलाइन बिज़नेस या वेबसाइट शुरू करना चाहते है तो मैं आपके लिया Best Hosting Provider in India का रिव्यु लेकर आया हूँ | इसमें से किसी का इस्तेमाल कर सकते है | ऑनलाइन बिज़नेस या वेबसाइट के लिए एक बहुत ही बढ़िया होस्टिंग की तलाश कर रहे हैं तो आप बिल्कुल सही जगह पर आए हैं। ऑनलाइन बिजनेस या वेबसाइट शुरू करने के लिए एक अच्छा और रिलाएबल वेब होस्टिंग बहुत ही जरूरी है।
मैं आपको भारत में सेवा देने वाली Best Hosting Provides in India वेब होस्टिंग कंपनी के बारे में पूरी जानकारी दूंगा। इन कंपनियों का चुनाव करने के लिए मैंने निम्नलिखित पैरामीटर्स का इस्तेमाल किया है|
- अप टाइम(Up Time)
- सर्वर लोकेशन(Server Location)
- कस्टमर सपोर्ट (Customer Support)
- वैल्यू फॉर मनी( Value for Money)
- वर्डप्रेस कम्पेटिबल ( WordPress Compatible)
1. अप टाइम(Up Time) – इसका मतलब यह है कि आपकी होस्टिंग कंपनी कितना अप टाइम प्रोवाइड करती हैं हमें ऐसी होस्टिंग कंपनी को चुनना चाहिए जो 99.9% अप-टाइम प्रोवाइड करती हो अगर इससे कम अप-टाइम वाली कंपनी का चुनाव करते हैं तो आपको बहुत ज्यादा नुकसान हो सकता है| |
2. सर्वर लोकेशन(Server Location) – हमें ऐसी वेब होस्टिंग कंपनी चुननी चाहिए जिसका सर्वर वहां उपलब्ध हो जिस देश को आपने टारगेट करने का लक्ष्य बनाया है। अगर आपका सर्वर दूर होगा तो वेबसाइट लेटेंसी बढ़ जाती है | उदाहरण के लिए अगर आपने अपनी वेबसाइट इंडिया के लिए बनाया है तो आपका सर्वर इंडिया में या आस-पास के क्षेत्र में होना चाहिए।
3. कस्टमर सपोर्ट(Customer Support) – हमें एक ऐसी कंपनी का चुनाव करना चाहिए जिसका कस्टमर सपोर्ट बहुत अच्छा हो | कस्टमर केयर तक पहुंचने के कई माध्यम उपलब्ध हो| क्योंकि कोई भी तकनीकी समस्या आने पर आप उस कंपनी को तुरंत बता सकें और आपकी समस्या का समाधान तुरंत हो सके। साथ ही कंपनी के कर्मचारी आपकी समस्या को हल करने में दक्ष होने चाहिए।
4. वैल्यू फॉर मनी(Value for Money) – अपने लिए बेस्ट वेब होस्टिंग कंपनी का चुनाव करते हुए हमें ऐसे कंपनी को चुनना है जो हमें वैल्यू फॉर मनी देती हो साथ ही वह कंपनी ऐसा प्लान देती है जो हमारे लिए योग्य हो।
5. वर्डप्रेस कम्पेटिबल (WordPress Compatible) – आजकल अधिकतर वेबसाइट वर्डप्रेस पर बनाए जाते हैं इसलिए हमें ऐसी कंपनी का चुनाव करना है जो वर्डप्रेस के लिए ऑप्टिमाइज्ड हो हालांकि ज्यादातर कंपनी वर्डप्रेस के लिए ऑप्टिमाइंट होती हैं फिर भी होस्टिंग कंपनी का चुनाव करते समय हमें इसका ध्यान रखना चाहिए।
Table of Contents
7 Best Hosting Providers in India (बेस्ट होस्टिंग इन इंडिया) को देखते हैं।
1. Hostinger | होस्टिंगर

होस्टिंगर एक बहुत ही लोकप्रिय वेब होस्टिंग प्रदान करने वाली कंपनी है इसके लोकप्रियता का अंदाजा आप इस बात से लगा सकते हैं कि दुनिया भर में Hostinger के 29 मिलियन से भी ज्यादा यूजर है और इस कंपनी में रोजाना 15000 से भी अधिक लोग जुड़ जाते हैं।
यह कंपनी भारत में बहुत ही ज्यादा लोकप्रिय हैं होस्टिंग और अपने सस्ते दामों पर अच्छी क्वालिटी की वेब होस्टिंग सेवा प्रदान करने के लिए जानी जाती है| इसके प्लांस और कंपनियों के मुकाबले काफी सस्ते होते हैं जिस कारण से नए यूजर जुड़ना ज्यादा पसंद करते हैं। अगर आपका बजट कम है तो आप Hostinger पर सस्ते दामों में बहुत ही अच्छी सेवा प्राप्त कर सकते हैं Hostinger का customer support बहुत अच्छा है |
Hostinger पर आपको शेयर्ड वेब होस्टिंग(Shared Hosting ), क्लाउड वेब होस्टिंग (Cloud Hosting ), वर्डप्रेस होस्टिंग (WordPress hosting ), सीपैनल होस्टिंग(C – Panel Hosting), वीपीएस होस्टिंग(VPS Hosting), माइनक्राफ्ट होस्टिंग(Minecraft Hosting) और साइबरपैनल वीपीएस होस्टिंग(cyber pannel VPS होस्टिंग) की सुविधा मिलती है। आप अपने इस्तेमाल के अनुसार कोई भी होस्टिंग का चुनाव कर सकते हैं।
2. Hostgator | होस्टगेटर

Hostgator के प्लान अफोर्डेबल होते हैं इसे cheap and fast होस्टिंग प्रोवाइडर कंपनी के रूप में जाना जाता है| जो हमें चीप प्राइस में बेस्ट होस्टिंग प्रदान करती है और यह कंपनी इंडिया में भी काफी पॉपुलर है।
Hostgator ऑनलाइन बिजनेस शुरू करने के लिए हमें कई तरह के जैसे शेयर्ड होस्टिंग(Shared Hosting ), क्लाउड होस्टिंग(Cloud Hosting ), वर्डप्रेस होस्टिंग(WordPress hosting),विंडो होस्टिंग( Window hosting) वीपीएस होस्टिंग( VPS Hosting ) डेडीकेटेड होस्टिंग(Dedicated hosting) प्रदान करती है| यहां पर अपनी जरूरतों के हिसाब से कोई भी होस्टिंग को सेलेक्ट कर सकते हैं|
होस्टगेटर का कस्टमर सपोर्ट काफी अच्छा है| यहाँ आपको कॉल , ई -मेल ,लाइव चैट के जरिए 24 * 7* 365 सहायता की सुविधा उपलब्ध है। यहां आपको हिंदी में भी कस्टमर सपोर्ट उपलब्ध है | होस्टगेटर पर आपको इसका बेसिक प्लान ₹99/month में मिल जाता है ।
3. Bluehost | ब्लूहोस्ट

Blue Host पुरानी, सबसे भरोसेमंद और पॉपुलर कंपनियों में से एक मानी जाती है । यह पूरी दुनिया में और भारत में काफी पसंद की जाती है। वर्डप्रेस भी ब्लूहोस्ट को वेब होस्टिंग के लिए रेकमेंड करता है। ब्लूहोस्ट पर 2 मिलियन से ज्यादा वेबसाइट होस्टेड है।
ब्लूहोस्ट कई तरह की होस्टिंग सेवा प्रदान करता है जैसे कि शेयर्ड होस्टिंग(Shared Hosting ) क्लाउड होस्टिंग (Cloud hosting) वर्डप्रेस होस्टिंग(wordpress hosting) वीपीएस होस्टिंग( VPS Hosting ) डेडीकेटेड होस्टिंग(Dedicated hosting)|
आप यहां पर अपनी जरूरत के हिसाब से कोई भी होस्टिंग को सिलेक्ट कर सकते हैं। इसका बेसिक प्लान Rs 149/month से स्टार्ट होता है| इसके सारे प्लान में Unmetered Bandwidth मिलता है। अगर आप उससे होस्टिंग खरीदने में सक्षम है तो आप अपनी वेबसाइट के लिए ब्लूहोस्ट से ही hosting खरीदें।
4. A2 Hosting | A2 होस्टिंग

A2 Hosting जितनी भी सारी टॉप होस्टिंग कंपनीज है उसमें सबसे पुरानी कंपनी है| a2 होस्टिंग में वर्डप्रेस के लिए स्पेशली ऑप्टिमाइज सपोर्ट मिलता है| यहां पर हाई स्पीड लोडिंग परफॉर्मेंस के लिए एसएसडी और टर्बो सर्वस जैसे सपोर्ट मिलता है|
अगर आपको उचित मूल्य पर एक पावरफुल वेब होस्टिंग चाहिए तो आप a2 hosting को चुन सकते हैं| यह कस्टमर सपोर्ट भी बहुत ही अच्छा प्रदान करता है| a2 होस्टिंग पर एक बेसिक वेब होस्टिंग प्लान सिर्फ डॉलर 2.9 प्रति माह से प्रारंभ हो जाता है।
a2 होस्टिंग शेयर्ड होस्टिंग(Shared Hosting ), मैनेज वर्डप्रेस होस्टिंग(Managed wordpress hosting) वीपीएस होस्टिंग( VPS Hosting ) डेडीकेटेड होस्टिंग(Dedicated hosting) की सुविधा प्रदान करता है।
5. Siteground | साइटग्राउंड

Site Ground एक बहुत ही लोकप्रिय वेब होस्टिंग प्रदान करने वाली कंपनी है| वर्डप्रेस साइटग्राउंड को recommend करता है यह कंपनी इंडिया में भी काफी लोकप्रिय हैं| साइटग्राउंड का बेसिक शेयर्ड होस्टिंग(Shared Hosting ) प्लान $3.9/month पर शुरू हो जाता है जिसमें आप एक वेबसाइट होस्ट कर सकते हैं |
इसमें आपको अनमीटर्ड bandwidth तथा फ्री SSL फ्री बैकअप फ्री CDN , ईमेल और के साथ ही 30 दिनों की मनी बैक गारंटी मिलता है। शेयर्ड होस्टिंग के लिए इसका बेस्ट प्लान है GrowBig है ,जो $6.69/month पर उपलब्ध है जिसमें आप अनलिमिटेड वेबसाइट होस्ट कर सकते हैं|
6. Fastcomet | फ़ास्ट कॉमेंट

Fastcomet एक बहुत ही अच्छी होस्टिंग सर्विस प्रोवाइड करने वाली कंपनी है। यह आपको शेयर्ड क्लाउड होस्टिंग (Shared Cloud Hosting ) की सुविधा उपलब्ध कराती है जिसकी वजह से आपको क्लाउड होस्टिंग (Cloud Hosting) सामान्य शेयर्ड होस्टिंग के मूल्य पर उपलब्ध हो जाती है। क्लाउड होस्टिंग के अपने बहुत सारे फायदे हैं।
Fastcomet पर आपको शेयर्ड क्लाउड होस्टिंग(Shared Cloud Hosting ) क्लाउड वीपीएस होस्टिंग(Cloud VPS Hosting ) और डेडीकेटेड सीपीयू सर्वर्स(Dedicated CPU Servers) जैसी सुविधाएं मिलती हैं| इसका प्लान $9.95/month से प्रारंभ होता है।
अगर आप अपनी वेबसाइट को फास्ट और रिलाएबल होस्टिंग सर्वर पर होस्ट करना चाहते हैं तो Fastcomet के साथ जा सकते हैं। Fastcomet फ्री डोमेन और वेबसाइट ट्रांसफर की सुविधा देता ।Fastcomet आपके डोमेन को फ्री में ट्रांसफर कर लेता है और 1 साल का फ्री रिन्यू भी करते हैं।
7. Miles Web | माइलस्वेब

Miles Web एक भारतीय वेब होस्टिंग कंपनी है जो देश-विदेश में होस्टिंग प्रदान करती है| Miles Web पर एक बेसिक वेब होस्टिंग प्लान केवल ₹60 प्रति माह से प्रारंभ हो जाता है, जो कि बहुत ही सस्ता है| अगर आपका बजट बिल्कुल ही टाइट है तो आप Miles Web से उसका बेसिक प्लान ले सकते हैं।यह WordPress optimized है |
माइलस्वेब का सबसे अच्छा प्लान Multi Hosting है इसमें आपको अनलिमिटेड वेबसाइट, फ्री डोमेन, अनलिमिटेड ईमेल अकाउंट, अनलिमिटेड SSD डिस्क स्पेस, अनलिमिटेड Bandwidth, SSL सर्टिफिकेट, वेबसाइट बिल्डर मिलता है |
इन सबके अलावा और भी बहुत सारी कंपनी है जो भारत में होस्टिंग सुविधा उपलब्ध कराती है जैसे कि CloudWays, BigRocks……
तो यह थी भारत में उपलब्ध Best hosting provider in India बेस्ट होस्टिंग कंपनी जिसमें आप अपनी सुविधा के अनुसार कोई भी चुन सकते हैं। तो चलिए हम अब होस्टिंग के बारे में थोड़ी और जानकारी ले लेते हैं।
वेब होस्टिंग के प्रकार | Types of Web Hosting
1. Shared Hosting | शेयर्ड होस्टिंग क्या है ?
जब एक ही Server पर कई वेबसाइट को होस्ट किया जाता है तो उसे शेयर्ड होस्टिंग कहते हैं इसका मतलब यह है कि आपकी वेबसाइट के साथ अन्य लोगों का भी वेबसाइट एक ही सर्वर पर Host किया जाता है। इसमें आपका बैंडविथ, ईमेल अकाउंट्स, डेटाबेस, एफटीपी अकाउंट्स, तथा सर्वर स्पेस शेयर्ड होता है ।
PROS | शेयर्ड होस्टिंग के लाभ
- बहुत सस्ता
- यूजर फ्रेंडली सीपैनल
- लिनक्स और विंडो की विशेष जानकारी की कोई आवश्यकता नहीं
- PHP और MySQL सपोर्ट
CONS | शेयर्ड होस्टिंग की कमी
- लिमिटेड सिक्योरिटी
- कम लोडिंग स्पीड
- हैकिंग की संभावना
2. Cloud Hosting | क्लाउड होस्टिंग क्या है ?
क्लाउड होस्टिंग में आपका वेबसाइट कई सर्वस पर होस्ट होता है। जिससे आपको बहुत ही अच्छा अप टाइम और वेबसाइट स्पीड मिलता है। अगर आप की वेबसाइट पर बहुत ही ज्यादा ट्रैफिक है तो आप क्लाउड होस्टिंग ले सकते हैं। यह अधिक ट्रैफिक को हैंडल करने के लिए अच्छा है।
PROS | क्लाउड होस्टिंग के लाभ
- High Traffic वेबसाइट को को होस्ट कर सकते है
- इसमें आपको Highly Sophisticated टेक्नोलॉजी सस्ते में मिल जाता है
- High Performance , Uptime और Availability मिलता है
CONS | क्लाउड होस्टिंग की कमी
- सुरक्षा का खतरा होता है
- वेबसाइट अलग-अलग Server पर होस्ट होता है इसलिए यह इंटरनेट की स्पीड पर बहुत ही ज्यादा निर्भर है
- इसका टेक्नोलॉजी थोड़ा जटिल होता है| फंक्शन इंटरफेस और टेक्नोलॉजी सीखने की जरूरत पड़ेगी।
3. Dedicated Hosting | डेडीकेटेड होस्टिंग क्या है ?
अगर Server पर केवल एक ही वेबसाइट होस्टेड है तो उसे डेडीकेटेड होस्टिंग कहते हैं। इसमें आपकी वेबसाइट की सुरक्षा टॉप नोच मिलता है। इसमें सर्वर की सारी रिसोर्सेज एक ही वेबसाइट को उपलब्ध होती है। जिससे हाईस्पीड एंड हाई एफिशिएंसी मिलती है।
डेडीकेटेड होस्टिंग दो प्रकार का होता है – मैनेज्ड होस्टिंग और अनमैनेज्ड होस्टिंग|
अगर होस्टिंग कंपनी आपके सर्वर की कॉन्फ़िगरेशन ,अपडेशन, मेंटेनेंस मॉनिटरिंग, वायरस स्कैनिंग, फायरवॉल सैटिंग्स आदि करता है तो उसे मैनेज होस्टिंग कहते है।
अगर आप तकनीकी एक्सपर्ट है और अपना वेबसाइट सर्वर खुद ही मैनेज करते हैं तो उसे अनमैनेज्ड होस्टिंग कहते हैं।
PROS | डेडीकेटेड होस्टिंग के लाभ
- बहुत ज्यादा ट्रैफिक होने पर भी वेबसाइट की परफॉर्मेंस में कोई कमी नहीं
- अपनी वेबसाइट को आसानी से कस्टमाइज कर सकते हैं
- इसमें अपनी सुविधा के अनुसार कोई भी फीचर इंस्टॉल कर सकते हैं।
- हाई सुरक्षा स्तर
- थर्ड पार्टी ऐप को आसानी से इंटीग्रेट कर सकते हैं
CONS | डेडीकेटेड होस्टिंग की कमी
- बहुत ही महंगा होता है
- इसमें सारे सॉफ्टवेयर इंस्टॉलिंग एंड कंफीग्रेशन खुद करना पड़ता है |
4. WordPress Hosting | वर्डप्रेस होस्टिंग क्या होता है ?
इस प्रकार की होस्टिंग वर्डप्रेस के लिए स्पेशली ऑप्टिमाइज होता है। इसमें आप वर्डप्रेस को आसानी से इंस्टॉल कर सकते हैं और उसके सारे फीचर्स का इस्तेमाल कर सकते हैं। इस होस्टिंग में से वेबसाइट की क्षमता काफी बढ़ जाती है और वेबसाइट का स्पीड भी काफी बढ़ जाता है।
PROS | वर्डप्रेस होस्टिंग के लाभ
- ऑटोमेटिक बैकअप
- Wordpress में एक्सपर्ट टेक्निकल सपोर्ट टीम
- हाई सिक्योरिटी लेवल
- बढ़िया अप टाइम
CONS | वर्डप्रेस होस्टिंग की कमी
- यह महंगा होता है
- इसमें Plugins के लिए कम फ्लैक्सिबिलिटी होती है
5. Reseller Hosting | रीसेलर होस्टिंग क्या है ?
इसका सीधा मतलब है रेसेलिंग ऑफ होस्टिंग | यदि आप किसी कंपनी का होस्टिंग लेकर उसे अपने कस्टमर को रिसेल करते हैं तो इसे रीसेलर होस्टिंग करते हैं।
कई कंपनीरिसेलर होस्टिंग की सुविधा उपलब्ध कराती है। इस प्रकार की व्यवस्था वेब डिजाइनर्स और डेवलपर्स के लिए अच्छा होता है जिनका एक कस्टमर बेस होता है और वह अपने कस्टमर को वेब होस्टिंग बेच सकते हैं।
रीसेलर वेब होस्टिंग में आपको कनेक्टिविटी,मेंटेनेंस अपडेट्स, सिक्योरिटी वेब होस्टिंग कंपनी के द्वारा उपलब्ध कराई जाती है इसमें आपको उसके मेंटेनेंस की चिंता नहीं करनी होती है।
Reseller Web Hosting प्लान काफी कॉस्ट इफेक्टिव होते हैं जो लोग अपना होस्टिंग में बिजनेस शुरू करना चाहते हैं | उन्हें महंगी टेक्नोलॉजी इंफ्रास्ट्रक्चर और इंस्ट्रूमेंट खरीदे बिना रीसेलर होस्टिंग से अपनी शुरुआत कर सकते हैं।
PROS | रीसेलर होस्टिंग के लाभ
- यह आपको अपना पहचान और ब्रांड बनाने में मदद करता है
- आप अपना वेब सर्विस प्लान बना सकते हैं
- लो इन्वेस्टमेंट हाई रिवेन्यू
- आपको केवल कस्टमर सपोर्ट पर फोकस करना है टेक्निकल काम सर्विस प्रोवाइडर द्वारा किया जाता है
CONS | रीसेलर होस्टिंग की कमी
- बिना रिसर्च किए रीसेलर होस्टिंग प्लान लेने पर आपको नुकसान हो सकता है
- आपको अपने क्लाइंट के अनुसार वेब होस्टिंग कंपनी से सपोर्ट दिलाना होता है.
VPS होस्टिंग | वीपीएस होस्टिंग क्या है ?
VPS का मतलब वर्चुअल प्राइवेट सर्वर होता है। वर्चुअल प्राइवेट सर्वर डेडीकेटेड होस्टिंग और और क्लाउड वेब होस्टिंग के बीच का है। वीपीएस होस्टिंग आसानी से मैनेज किया जा सकता है। जो लोग डेडिकेटेड होस्टिंग अफ़्फोर्ड नहीं कर पाते उनके लिए यह एक अच्छा ऑप्शन है। वीपीएस होस्टिंग में दो ऑप्शन आता है मैनेज वीपीएस होस्टिंग और अनमैनेज्ड वीपीएस होस्टिंग।
PROS | VPS होस्टिंग के लाभ
- वीपीएस होस्टिंग डेडीकेटेड होस्टिंग से सस्ता होता है।
- वीपीएस होस्टिंग में कस्टमाइजेबल फीचर्स होता है जिसे जो सर्विस आप इस्तमाल करना चाहते हैं उसी के लिए पे कर सकते हैं ।
CONS | VPS होस्टिंग की कमी
- वीपीएस होस्टिंग में आपको पूरा कंट्रोल नहीं मिलता है
- वीपीएस होस्टिंग को मैनेज करने के लिए अच्छी टेक्निकल नॉलेज की जरूरत पड़ती है।
Colocation Hosting | कोलोकेशन होस्टिंग क्या है ?
कोलोकेशन होस्टिंग डेडीकेटेड वेब होस्टिंग की तरह ही हैं, लेकिन इसमें आप होस्टिंग प्रोवाइडर के Server का इस्तेमाल नहीं करते हैं बल्कि होस्टिंग से संबंधित सारा हार्डवेयर अपना खुद का खरीद कर या किराए पर लेकर लेकर उसे डाटा सेंटर के पास किराए का स्पेस लेकर रखते हैं।
यह बहुत ही बड़ी वेबसाइट के लिए अच्छा होता है इसमें उनका सिक्योरिटी बहुत ही हाई quality का होता है। इस प्रकार की होस्टिंग स्टार्टअप होस्टिंग कंपनियों के लिए अच्छा होता है जो कि अपना खुद का डाटा सेंटर बनाने में सक्षम नहीं होते।
कोलोकेशन होस्टिंग भी दो प्रकार का होता है
Managed Colocation Hosting (मैनेज कोलोकेशन वेब होस्टिंग) और दूसरा Unmanaged Colocation Hosting (अनमैनेज्ड कोलोकेशन होस्टिंग)
आपको यह आर्टिकल Best Hosting Provider in India कैसा लगा हमें कमेंट बॉक्स में लिखकर जरूर बताएं।
Frequently Asked Questions
वेबहोस्टिंग क्या होता है | What is Web Hosting in hindi?
Web Hosting Meaning – वेब होस्टिंग ऐसी सेवा है जो किसी वेबसाइट को इंटरनेट पर जगह देती है।वेबसाइट की फाइल्स को एक विशेष कंप्यूटर पर सेव करके रखा जाता है जिसे Server(सर्वर) कहते हैं| इसका मतलब यह होता है जब भी कोई यूजर अपनी ब्राउज़र में वेबसाइट का एड्रेस इंटर करता है तो वेबसाइट की फाइल उस सर्वर से यूज़र के ब्राउज़र पर आ जाता है।
वेबहोस्टिंग कितने प्रकार का होता है | Types of Web Hosting?
1. शेयर्ड होस्टिंग (Shared Web Hosting)
2. क्लाउड होस्टिंग (Cloud Hosting)
3. डेडिकेटेड होस्टिंग (Dedicated Hosting)
4. वर्डप्रेस होस्टिंग (WordPress Hosting)
5. VPS होस्टिंग (VPS Hosting)
6. कोलोकशन होस्टिंग (Colocation Hosting)
होस्टिंग सिलेक्शन का क्रिटेरिया क्या होना चाहिए | What is the parameter to select good web hosting company?
1. अप टाइम(Up Time)
2. सर्वर लोकेशन(Server Location)
3. कस्टमर सपोर्ट (Customer Support)
4. वैल्यू फॉर मनी( Value for Money)
5. वर्डप्रेस कम्पेटिबल ( WordPress Compatible)-अगर वर्डप्रेस वेबसाइट बना रहे |
इनके अलावा आप अपनी जरुरत के अनुसार फीचर्स जरूर चेक कर ले |
माइनक्राफ्ट होस्टिंग क्या है | What is Minecraft Server Hosting ?
Minecraft Hosting में प्लेयर या कोई कंपनी मल्टीप्लयेर गेम सर्वर होस्ट कर सकते है | प्लेयर Mojang Company(Minecraft ) से प्राप्त सॉफ्टवेयर से अपना सर्वर सेटअप कर सकते है |इसमें सर्वर का पूरा कण्ट्रोल प्लेयर को मिल है |
आपको best hosting providers in india in hindi कैसा लगा | कमेंट करके जरूर बताएं |